बल्लेबाजी में फेल कप्तान रोहित शर्मा ने हजारों लोगों के सामने निकाला मासूम फैन पर गुस्सा
आज यानी 6 नवंबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बेहतरीन मुकाबले में भारत ने जिंबाब्वे को 71 रन से मात दी।
अद्यतन - नवम्बर 6, 2022 5:47 अपराह्न

आज यानी 6 नवंबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बेहतरीन मुकाबले में भारत ने जिंबाब्वे को 71 रन से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने अपने पूल में एक बार फिर से टॉप कर लिया है और अब उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
बता दें, इस मैच में तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ भारत को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 51 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में छह चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
जिंबाब्वे 187 रन के लक्ष्य को बनाने में नाकाम रही और 17.2 ओवर में मात्र 115 रन पर ऑल आउट हो गई। जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तब एक प्रशंसक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर पहुंच गए लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर वापस स्टैंड पर भेज दिया।
बता दें, इस प्रशंसक के हाथ में भारतीय झंडा भी था और वह इस बात से खुश था कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और इसी वजह से वो टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने आ रहे थे। उनकी आंखों में आंसू भी थे और रोहित शर्मा से मिलने का जुनून भी।
ये रही वीडियो:
My captain🥺💙 Fans favourite captain Rohit Sharma for the reason 💙pic.twitter.com/6XLllMcSz0
— Rσყαɭ Ɗ Ơ Ɲ ᴹᴵ ⚔️ ♡ (@itz_don_) November 6, 2022
A Fanboy like me is entering in the ground what a emotional moment.🥺🫶🫀🇮🇳🧿@ImRo45 #Fan #T20WorldCup #INDvsZIM pic.twitter.com/RpGbWDjN2Q
— Kush Gaud45 (@KGaud45) November 6, 2022
बता दें, यह सब हुआ जिंबाब्वे की पारी के 17 ओवर में जब भारतीय टीम ने उनके 111 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय प्रशंसक इस बात से काफी खुश था कि इस बार उसकी टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगी और यह ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
ग्रुप 12 स्टेज में भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिंबाब्वे को मात दी जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी। अब भारतीय टीम को 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है और इस मैच को वो अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगी।