रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ सीरीज से कर सकते मैदान पर वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ सीरीज से कर सकते मैदान पर वापसी

रोहित शर्मा पिछले काफी वक्त से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं

Rohit Sharma. (Photo source: Instagram/RohitSharma)
Rohit Sharma. (Photo source: Instagram/RohitSharma)

भारत के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। इन दिनों रोहित अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रोहित को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम की रवानगी से ठीक पहले अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और उन्हें द्विपक्षीय दौरे से बाहर होना पड़ा।

पहले वह सिर्फ टेस्ट सीरीज से ही बाहर हुए थे लेकिन बाद में पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं करने के कारण उन्हें आगामी एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। आपको बता दें कि रोहित पिछले काफी वक्त से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे है। भारत के सलामी बल्लेबाज को हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण ही 2020-21 आस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा था।

रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

रोहित अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से अच्छी तरीके से उबर रहे हैं और अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने रोहित की फिटनेस और मैदान पर उनकी वापसी के बारे में बताया कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कप्तान का रिहैब काफी अच्छा चल रहा है।

सूत्र ने यह भी बताया कि रोहित के वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज से पहले फिट होने की पूरी उम्मीद है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी जबकि टी-20 सीरीज के मुकाबले 15 से 20 फरवरी तक खेले जाएंगे।

BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “NCA में रोहित शर्मा का रिहैब काफी अच्छा चल रहा है। उनके वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ठीक हो जाने की उम्मीद है। अहमदाबाद में छह फरवरी को होने वाले पहले वनडे में अभी भी तीन सप्ताह का समय है। बीसीसीआई की मौजूदा नीति के अनुसार, खिलाड़ी को वापसी से पहले एनसीए में अनिवार्य रूप से फिटनेस टेस्ट कराकर ‘फिट टू प्ले (खेलने के लिए फिट)’ का प्रमाणपत्र हासिल करना होता है।”

close whatsapp