Rohit Sharma को लेकर Shubman Gill ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह हमें खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कभी भी…… - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rohit Sharma को लेकर Shubman Gill ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह हमें खुद को एक्सप्रेस करने के लिए कभी भी……

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि, वह खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्रेस करने के लिए काफी आजादी देते हैं।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में शुभमन का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है।

उन्होंने लगातार शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं बस कुछ ही दिनों में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में अपने तैयारियों को लेकर गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल JioCinema पर दिए एक इंटरव्यू में गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बातचीत की।

उनका कहना था कि, रोहित खिलाड़ियों को अपने फैसले लेने के लिए आजादी देते हैं और कोचों से भी कहते हैं कि खिलाड़ियों को मैदान पर अपने फैसले खुद लेने दें। बता दें गिल से पूछे गए सवाल कि, हमें रोहित शर्मा के बारे में कुछ बताएं और उनके साथ आपकी किस तरह की बातचीत होती है।

वह खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्रेस करने के लिए काफी आजादी देते हैं- शुभमन गिल

इसपर शुभमन गिल ने कहा कि, वह खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्रेस करने के लिए काफी आजादी देते हैं। वह कोचों से भी कहते हैं कि खिलाड़ियों को मैदान पर अपने फैसले खुद लेने दें। एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में यही उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी है।

इसके साथ ही भारतीय ओपनर ने विश्वकप में अपने प्रदर्शन को लेकर भी बात की। उन्होंने आगे कहा कि, हां, यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। विश्व कप की तैयारी अच्छी रही है। एशिया कप से भी हमें अच्छी लय मिली है। मुझे लगता है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले सही समय पर टॉप पर पहुंचना महत्वपूर्ण है। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला 27 September को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

यहां पढ़ें: उनका नाम सबसे पहले लिखा जाना चाहिए- Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी को विश्वकप टीम में शामिल करने को लेकर दिया बड़ा बयान

close whatsapp