रोहित शर्मा की कप्तानी के जहीर खान है बहुत बड़े फैन, भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी की भी जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा की कप्तानी के जहीर खान है बहुत बड़े फैन, भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी की भी जमकर प्रशंसा की

हाल ही में जिओसिनेमा के विशेषज्ञ जहीर खान ने रोहित शर्मा के टेस्ट बल्लेबाज और कप्तान के रूप में भूमिका को लेकर अपना पक्ष रखा।

Zaheer Khan and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Zaheer Khan and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम की ओर से कई रन बनाए हैं और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में जिओसिनेमा के विशेषज्ञ जहीर खान ने रोहित शर्मा के टेस्ट बल्लेबाज और कप्तान के रूप में भूमिका को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जिओसिनेमा, स्पोर्ट्स18 के ‘Insider Preview IndvsEng’ में यह बयान दिया।

एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की भूमिका?

जहीर खान: सभी लोग जानते हैं कि रोहित शर्मा एक कप्तान के रूप में काफी सफल हैं और वो सभी खिलाड़ियों से लगातार बातचीत करते रहते हैं। रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को अपनी बातों से काफी आत्मविश्वास देते हैं। वर्ल्ड कप में भी हमने देखा था और उनकी कप्तानी का यह हॉलमार्क रहा है कि वो सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं।

रोहित शर्मा लगातार बातचीत करते रहते हैं। जब आपके पास एक ऐसा लीडर हो जो लगातार चलते-चलते आपसे बात कर रहा है इससे पूरे ग्रुप के अंदर आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने एक कप्तान के रूप में अपने आप को साबित किया है।

एक ओपनर के रूप में रोहित शर्मा की भूमिका?

जहीर खान: जब से टेस्ट में रोहित शर्मा ने ओपनिंग की भूमिका निभाई है तब से उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी कुछ शानदार शतक जड़े हैं। आपने देखा कि इंग्लैंड में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। चेन्नई में भी देखा कि उन्होंने ऐसी पारी खेली थी जिससे भारत मैच हारने से बच गया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना और फिर विरोधी टीम को पहली पारी में पूरी तरह से खत्म कर देना किसी भी खिलाड़ी के लिए उच्च स्तर में काफी अच्छी बात है। यह पांच मैच की टेस्ट सीरीज होने वाली है और उनके दिमाग में ना ही सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में लेकिन लीडर के रूप में भी काफी चीजें चल रही होगी। वो राहुल द्रविड़ के साथ भी काम कर चुके हैं और चयनकर्ताओं को भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी अच्छी तरह से रोटेट करते हैं।

पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान जो भी चुनौती देखने को मिलेगी उसके लिए रोहित शर्मा पहले से तैयार है। उन्हें भारत की पिचों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और सभी खिलाड़ियों को वो अभी तक टिप्स दे चुके होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए