कप्तान रोहित शर्मा अभी भी सेमीफाइनल की हार के सदमे में डूबे हैं बुरी तरह!
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया।
अद्यतन - नवम्बर 12, 2022 12:37 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बाहर होने पर फैन्स अभी तक गम में डूबे हैं, कप्तान रोहित शर्मा की टीम सुपर-12 के हर मैच में कमाल कर रही थी। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचते ही ये कमाल-धमाल गायब हो गया और टीम 10 विकेट से बुरी तरह हार गई, वहीं इस हार के गम से हिटमैन नहीं निकल पा रहे हैं जो काफी ज्यादा दुखद है।
कप्तान रोहित शर्मा ने किया बल्ले से भी काफी निराश
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं, लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में शर्मा जी का लड़का बल्ला से संघर्ष करता हुआ नजर आया और हिटमैन के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला।
कप्तान रोहित शर्मा का कुछ अता-पता ही नहीं है भाई!
*इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया।
*हार के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर डाले थे पोस्ट।
*विराट, सूर्य, हार्दिक सहित कई खिलाड़ियों ने हार को लेकर डाला था पोस्ट।
*लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने नहीं किया कुछ पोस्ट, मैच के बाद से हैं गायब।
सेमीफाइनल हारने के बाद इमोशनल हो गए थे कप्तान रोहित शर्मा
हार के बाद विराट कोहली ने ये पोस्ट किया सोशल मीडिया पर शेयर
अब टीम इंडिया को किस के खिलाफ खेलनी है सीरीज?
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेने उतरेगी, कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।