श्रीलंकाई फैन की मदद कर, रोहित शर्मा ने पेश की मिसाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंकाई फैन की मदद कर, रोहित शर्मा ने पेश की मिसाल

Rohit Sharma
Rohit Sharma with Sri Lankan fan Mohamed Nilam. (Photo Source: Facebook)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मोहाली के मैच के बाद लोगों के जुबां पर छाए हुए हैं. क्योंकि श्रीलंका के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच रोहित शर्मा के बदौलत जीता. लेकिन रोहित शर्मा जहां एक ओर श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई फैन को आर्थिक मदद कर एक मिसाल पेश किया है.

भारत और श्रीलंका का मैच देखने कई दिनों से श्रीलंका से भी कई लोग भारत आए हुए हैं. अपने देश की टीम की हौसला अफजाई के लिए. लेकिन श्रीलंका से आए एक श्रीलंकाई फैन नीलम को अपने पिता की अचानक कैंसर की खबर मिली. जिसकी वजह से उन्हें अचानक श्रीलंका जाना था. लेकिन उनका टिकट 26 दिसंबर को टी-20 सीरीज के बाद का था. जिसकी वजह से वो काफी परेशान दिख रहे थे. और इस बीच उनके पिता के सर्जरी की खबर उन्हें मिली जिससे वह ज्यादा परेशान हो गए.

भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने रोहित शर्मा को बताया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद नीलम को फ्लाइट के टिकट का पैसा देकर उन्हें अपने देश भेजा. और रोहित शर्मा के इस कदम को श्रीलंका में भी लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कोलंबो में एक निजी वेबसाइट में इस पूरे घटना का जिक्र मोहम्मद नीलम ने किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जब रोहित शर्मा को मेरी आर्थिक तंगी की खबर पता चली तो उन्होंने मुझे होटल में बुलाया और टिकट के 20 हजार रुपए देकर तुरंत श्रीलंका जाने को कहा और साथ में उन्होंने मुझे अपने पिता की सर्जरी के लिए पैसे भी देने की कोशिश की लेकिन मैंने इनकार कर दिया. और आज मेरे पिता बिल्कुल अच्छे हैं उनकी सर्जरी भी अच्छे से हो गई है. रोहित शर्मा ने मेरी मदद कर कर एक अच्छे इंसान होने का मिसाल पेश किया है और वो बहुत महान इंसान है.

close whatsapp