WTC 2023 Final: रोहित ने बीच मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर के साथ किया बड़ा Prank - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: रोहित ने बीच मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर के साथ किया बड़ा Prank

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आज यानी 8 जून को दोनों टीमों के बीच खेल का दूसरा दिन शुरू हो चुका है। हालांकि मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी अलग तरीके से DRS की मांग लेते हुए देखा गया जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल मुकाबले के पहले दिन भी रोहित शर्मा ने काफी अलग तरीके से DRS की मांग की थी और खेल के दूसरे दिन भी ऐसा ही देखने को मिला। रोहित शर्मा ने अंपायर को बिना देखे रिव्यू की मांग करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ‘T’ मार्क नहीं बनाया। जब भी किसी टीम के कप्तान को रिव्यू की मांग करनी होती है तो उन्हें हाथों से ‘T’ साइन बनाना बेहद जरूरी होता है।

हालांकि इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इस फैसले को नहीं भेजा और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को द ओवल में हंसते हुए देखा गया। यह सब हुआ मुकाबले के 97वें ओवर में जब एलेक्स केरी बल्लेबाजी कर रहे थे। मोहम्मद शमी की गेंद एलेक्स कैरी के पैड पर जा लगी। इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की। हालांकि ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे मना कर दिया जब रोहित शर्मा ने यह छोटा सा प्रैंक (Prank) किया।

स्टीव स्मिथ ने खेली 121 रनों की शानदार पारी

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 174 गेंदों में 25 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को इस समय काफी अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया है। भारत की ओर से अभी तक मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

भारतीय टीम की कोशिश करेगी कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में ऑलआउट करें ताकि वो भी अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बना पाए। दोनों टीमों के लिए इस फाइनल को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp