IND vs ENG: धर्मशाला में गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, जेम्स एंडरसन से लेकर शोएब बशीर तक सभी की लगाई जमकर क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: धर्मशाला में गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, जेम्स एंडरसन से लेकर शोएब बशीर तक सभी की लगाई जमकर क्लास

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना शतक 154 गेंदो में पूरा किया।

Rohit Sharma (Pic Source-X)
Rohit Sharma (Pic Source-X)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांचवा और अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। पांचवे टेस्ट की भारत की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

बता दें, रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना शतक 154 गेंदो में पूरा किया। सिर्फ तेज गेंदबाजों के खिलाफ ही नहीं बल्कि स्पिनर्स के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले काफी समय से ऐसा देखा जा रहा था कि रोहित शर्मा को मैच में शुरुआत तो मिल रही थी लेकिन उसे वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। यह उनका इस सीरीज में दूसरा शतक है।

इससे पहले रोहित शर्मा ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन बनाए थे। यह सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी अच्छी रही है। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है।

रोहित शर्मा ने धर्मशाला में जड़ा बेहतरीन शतक

बता दें, हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में काफी अच्छी वापसी की और लगातार तीन टेस्ट जीते। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत इस समय 3-1 से आगे है। इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।

अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि चार विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किए। एक विकेट जडेजा ने हासिल किया। भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने बढ़त बना ली है और इंग्लैंड को पूरी तरह से दबाव में रखा हुआ है। अगर इंग्लैंड को इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें यहां से लगातार विकेट चटकाने होंगे।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए