क्या रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं? जानिए आमिर सोहेल की राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं? जानिए आमिर सोहेल की राय

रोहित शर्मा के पास आईपीएल कप्तानी का अनुभव है, लेकिन क्या ये टेस्ट कप्तानी के लिए काफी हैं? जानिए आमिर सोहेल का मत।

Aamer Sohail
Aamer Sohail. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रिय चयनकर्ता नए कप्तान की तलाश कर रहे है। भारत सहित दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। अब इस कड़ी में एक और नया नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल का जुड़ गया है।

आपको बता दें, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने T20I प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद BCCI ने उनसे एकदिवसीय प्रारूप की कप्तानी छीन ली और रोहित शर्मा को भारतीय वनडे और टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया।

उसके बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के एक दिन बाद ही टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला सुना दिया। अब BCCI नए टेस्ट कप्तान की तलाश में हैं और रोहित शर्मा को इसके लिए काफी समर्थन मिल रहा हैं। हालांकि, कुछ लोगो का मानना हैं कि वह तीनों प्रारूपों में कप्तानी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं है।

रोहित शर्मा को कप्तान बनाना सही पसंद है

वहीं दूसरी तरफ आमिर सोहेल ने रोहित शर्मा को कप्तानी का बेस्ट विकल्प बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि कप्तानी का रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा। लेकिन आमिर सोहेल मानना है कि टेस्ट कप्तानी के चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का प्रदर्शन मानदंड नहीं होना चाहिए, बल्कि चयन केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर आधारित होना चाहिए।

आमिर सोहेल ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, “बतौर कप्तान रोहित शर्मा एक अच्छी पसंद हैं। उनकी बल्लेबाजी कप्तानी से प्रभावित होती नहीं दिख रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उनका अनुभव काम आएगा। आईपीएल नए खिलाड़ियों को तैयार होने और उन्हें कैमरे के साथ सहज बनाने में मदद करता है, लेकिन मेरा मानना है कि टेस्ट टीम में चयन के लिए आईपीएल का प्रदर्शन मानदंड नहीं होना चाहिए, यह केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर आधारित होना चाहिए।”

बता दें,  मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना अच्छा प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं।

close whatsapp