Rohit Sharma को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने थमाए 3 चालान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rohit Sharma को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने थमाए 3 चालान

भारत वर्ल्ड कप में अपने अगले मैच में बांग्लादेश का सामना करने वाली है।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का सामना करने से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारी नुकसान हो गया है। बता दें कि रोहित शर्मा को ओवर स्पीडिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 3 चालान थमाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब रोहित मुंबई से पुणे टीम जाॅइन करने के लिए अपनी पर्सनल कार से जा रहे थे, तो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर उन्होंने 200 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार पर गाड़ी चलाई, जिस वजह से रोहित को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए उनके वाहन पर तीन ऑनलाइन ट्रैफिक चालान जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के आगामी मैच में बांग्लादेश का सामना करने वाली है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर, गुरूवार को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा।

Rohit Sharma का जारी वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

दूसरी ओर आपको जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो रोहित पहली ही गेंद से अटैकिंग क्रिकेट विपक्षी टीमों के खिलाफ खेलते हुए नज र आ रहे हैं। साथ ही अब भारतीय क्रिकेट टीम ने खेले गए तीनों मैचों में जीत हासिल की है।

तो वहीं इस दौरान रोहित ने 3 मैचों में 72.33 की औसत से कुल 217 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और अर्धशतक निकल चुका है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma द्वारा एक गेंदबाज के तौर पर बनाए गए रिकाॅर्ड्स पर एक नजर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए