जय शाह की तारीफ में रोहित शर्मा ने स्पेशल पोस्ट किया शेयर

रोहित को रास आई ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम’, BCCI सचिव जय शाह की तारीफ में हिटमैन ने स्पेशल पोस्ट किया शेयर

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट असली फॉर्मेट था और रहेगा

Team India Players with Jay Shah (Photo SourceL
Team India Players with Jay Shah (Photo SourceL

धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा इनाम दिया है। दरअसल धर्मशाल टेस्ट मैच खत्म होने के बाद जय शाह ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स के लिए ‘इंसेंटिव स्कीम’ का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी पैसा मिलेगा। 

गौरतलब है कि भारत के लिए एक सीजन में 75 फीसदी से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट मैच 45 लाख रुपये अतिरिक्त फीस मिलने वाली है। इसके अलावा, इस योजना के लिए बीसीसीआई द्वारा प्रति सीजन 40 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई और जय शाह द्वारा टेस्ट क्रिकेट को इस तरह की प्राथमिकता देना कप्तान रोहित शर्मा को खूब पसंद आया है। दरअसल जय शाह ने अपने X पोस्ट में लिखा था कि, “मुझे भारत की मेंस टेस्ट टीम के खिलाड़ियों लिए ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम’ की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 सीजन से शुरू होकर ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी।”

जय शाह का ये फैसला रोहित शर्मा को काफी पसंद आया और उन्होंने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर बीसीसीआई के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट असली फॉर्मेट था और रहेगा…बीसीसीआई और जय शाह को टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए देखना बहुत अच्छा है।’ यह जानना भी दिलचस्प है कि जो खिलाड़ी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं और टीम में शामिल हैं, उन्हें प्रति मैच अतिरिक्त मैच फीस के रूप में 22.5 लाख रुपये मिलेंगे।

यह योजना हमारे क्रिकेटरों को प्रेरित करने के लिए बनाई गई है: जय शाह

इस स्कीम के बारे में बोलते हुए, बीसीसीआई सचिव जय शाह इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इसे खिलाड़ियों को सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका उद्देश्य सबसे लंबे प्रारूप को जीवित रखना है।

इंडिया टुडे के हवाले से जय शाह ने कहा कि, “यह योजना हमारे क्रिकेटरों को खेल के लंबे प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाई गई है। यह टेस्ट क्रिकेट की अनूठी चुनौतियों और मांगों की मान्यता है, और इस पहल के माध्यम से, हम न केवल अच्छे प्लेयर्स को पुरस्कृत करना चाहते हैं बल्कि खेल के शुद्धतम प्रारूप के लिए नए सिरे से जुनून पैदा कर सकते हैं।”

close whatsapp