भारतीय पुरुष टीम ने जीत के तुरंत बाद CWG 2022 के फाइनल मुकाबले को अपने मोबाइल पर देखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय पुरुष टीम ने जीत के तुरंत बाद CWG 2022 के फाइनल मुकाबले को अपने मोबाइल पर देखा

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 रनों से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Indian Men’s team following CWG 2022 Final. (Photo Source: BCCI)
Indian Men’s team following CWG 2022 Final. (Photo Source: BCCI)

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के क्रिकेट इवेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 रनों से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। काफी लंबे समय से भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रही थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही और ऑस्ट्रेलिया से हार गई। उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर बेथ मूनी ने 41 गेंदों में 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके जड़े। जवाब में भारतीय टीम 152 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 65 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।

बता दें, भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी और उनके दो विकेट शेष थे। मेग लेनिंग ने अपनी सबसे अनुभवी गेंदबाज जेस जोनासन को आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा दिया। जोनासन ने भी अपने अनुभव का पूरा उपयोग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई। बता दें, राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया था।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के फाइनल मुकाबले का उठाया लुफ्त

फ्लोरिडा में खेले जा चुके वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच पांचवें टी-20 मुकाबले के बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल मुकाबले का लुफ्त उठाया। भारतीय पुरुष टीम ने आखिरी के कुछ मिनटों का मुकाबला देखा। BCCI ने एक तस्वीर को साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और टीम के बाकी खिलाड़ी इस मुकाबले को मोबाइल पर देख रहे हैं।

बता दें, भारतीय पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज को पांचवे टी-20 मुकाबले में 88 रनों से मात दी। उन्होंने इस सीरी़ज को 4-1 से अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने वनडे सीरी़ज को 3-0 से जीता था।

close whatsapp