‘आप अपने घर की सीरीज तो जीत लो’ आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी फैन को दिया मजेदार जबाव
भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आते हैं।
अद्यतन - फरवरी 11, 2023 1:33 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा, जो सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी मसले पर अपनी राय रखते रहते हैं। तो वहीं अब उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्विटर पर ऐसा जबाव दिया है कि उनका ये जबाव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानें क्या है मामला
बता दें कि कुछ दिनों पहले आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर ट्विटर पर एक फैंस से एक सवाल किया था तो वहीं उसी सवाल का जबाव देते हुए एक पाकिस्तानी फैन ने आकाश को जबाव दिया और जब आकाश ने इस फैन को जबाव दिया उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो गया।
बता दें कि अपने सवाल में आकाश फैंस से ट्विटर पर पूंछते हैं कि भारत को भारत में हराना अब जरूरत से ज्यादा जरूरी होने लगा है। दूसरी तरफ आकाश के इस सवाल का जबाव देते हुए एक पाकिस्तानी क्रिकेट कहता है कि, भारत को भारत में हराने का दम सिर्फ पाकिस्तान में है। तो वहीं इस यूजर को आकाश चोपड़ा अपने द्वारा दिए बयान से मजे लेते हुए नजर आते हैं।
देंखे आकाश चोपड़ा का ट्वीट
I love your positivity but janaab, aap Apne ghar ki series toh Jeet lo. With Australia, England and NZ at home. Bangladesh, Sri Lanka and WI in away series, Pakistan should have reached the WTC finals already. 🫣🫂 https://t.co/UEo67hQYU9
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 9, 2023
बता दें कि अपने जबाव में आकाश लिखते हैं, मैं आपकी पाॅजिटिवटी को पंसद करता हूं, पर जनाब आप अपने घर की सीरीज भी तो जीत लो, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ। और बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ होम अवे सीरीज। क्या पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है।
बता दें कि इस पाकिस्तानी फैन को दिए जबाव से आकाश चोपड़ा चुटकी लेते हुए नजर आते हैं। दूसरी तरफ आपको पाकिस्तान के बारे में बताएं तो वह हाल में ही इंग्लैंड से 3-0 टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 2-1 से हार चुका है।