विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा रोहित शर्मा को मानते हैं टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर
राजकुमार शर्मा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें मैच विनर खिलाड़ी बताया।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 4:19 अपराह्न

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा टीम इंडिया के हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की भूमिका निभाई थी। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि पहले एक दिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस का मानना था कि भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी खली।
रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी
वहीं अब दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर और विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो वनडे के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी से भारत को फायदा होगा और इस सीरीज में भी टीम इंडिया को बढ़त बनाने में मदद मिलेगी। उनका मानना है कि अंतिम दो वनडे में रोहित की मौजूदगी से शीर्ष क्रम को वह स्थिरता मिलेगी जिसकी कमी पहले मैच में खल रही थी।
दरअसल इंडिया न्यूज से बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें मैच विनर बताया। उन्होंने कहा कि, रोहित की टीम में वापसी से माहौल में बड़ा बदलाव आएगा। वह बल्ले से मैच विनर हैं और 2 से 4 ओवर के बाद उनकी नजर कुछ अच्छे शॉट्स पर होती है।
उन्होंने आगे कहा कि, स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए उनके पास सभी तरह के शॉट्स भी होते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जानती है कि अगर वे रोहित को जल्दी आउट करने में सफल नहीं रहे, तो वह खेल को उससे दूर ले जा सकते हैं। ऐसे में एक इन-फॉर्म रोहित शर्मा दोनों टीमों के बीच एक बड़ा अंतर खड़ा कर सकते हैं।
वहीं उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की भी तारीफ की। उनका मानना है कि वर्तमान में वह भारत के टॉप 3 गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि, यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह भारतीय टीम में टॉप तीन गेंदबाजों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। मोहम्मद शमी और सिराज, जब ये दोनों ही गेंदबाज एक साथ गेंदबाजी करते हैं तो दोनों ही छोर से विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।