500 दिन बाद मिली बल्लेबाजी तो रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास... टेंशन में आए विराट ! - क्रिकट्रैकर हिंदी

500 दिन बाद मिली बल्लेबाजी तो रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास… टेंशन में आए विराट !

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

5 दिन का मैच और 500 दिन के बाद बल्लेबाजी का मौका… ये बात अजीब जरुर है लेकिन सौ आने सच है । नागपुर टेस्ट में जब भारतीय बल्लेबाज एक एक कर रनों की बहती गंगा में हाथ धो रहे थे, तो उसी में एक बल्लेबाज वो भी था जो 500 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहा था। ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा थे।

रोहित ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 160 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा । सफेद कपड़ों की क्रिकेट में 4 साल बाद ये मौका आया था जब रोहित को शतक जमाने के बाद अपना बल्ला उठाने का मौका मिला था । रोहित के पहले दोनों शतक साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बने थे।

नागपुर में शतक जड़ने के बाद रोहित ने कहा, “मैं काफी नर्वस था। क्योंकि, तकरीबन 500 दिन के बाद टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहा था   ऐसे में मुझ पर मौके को भुनाने का दबाव था।” कभी अपनी कंसिस्टेंसी तो कभी टीम बैलेंस को लेकर भारतीय टेस्ट टीम से अंदर बाहर होने वाले रोहित ने इससे पहले आखिरी टेस्ट पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ  खेला था।

टेस्ट क्रिकेट में इतने लंबे अंतराल के बाद मिले मौके को रोहित ने नागपुर में शतक में बदला और ऐसा करते हुए भारतीय थिंक टैंक को ये  क्लियर मैसेज भी दे दिया कि साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर खेलने के अब वो भी एक दावेदार हैं। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में इतिहास रच सकते हैं।

संजय ने रोहित को लेकर ट्विट किया कि, “अगर साउथ अफ्रीका में रोहित को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिलता है तो वो इतिहास रच सकते हैं ।” अब साउथ अफ्रीकी धरती पर विराट रोहित को प्लेइंग इलेवन में चांस दे या ना दें, लेकिन कम से कम शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अंपनी संभावनाओं को तो जगा ही दिया है।

लेखक- कुमार साकेत

close whatsapp