टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सुरक्षा घेरा तोड़ पहुंचे फैन्स के बीच
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया पहला टी-20 मैच।
अद्यतन - सितम्बर 29, 2022 1:17 अपराह्न

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है, वहीं इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, हिटमैन को बतौर कप्तान क्यों सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
रोहित शर्मा शानदार कप्तान साबित हो रहे हैं
जी हां, रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी शानदार चल रहा है और टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है, लेकिन वो बल्लेबाज के तौर पर अपने प्रदर्शन को निरंतर नहीं रख पा रहे हैं और इससे टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिल रही है।
कप्तान रोहित शर्मा का ये वीडियो आपका दिन बना देगा
*टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया पहला टी-20 मैच।
*पहले मैच में मिली जीत के बाद काफी खुश थे कप्तान रोहित शर्मा।
*वहीं मैच खत्म होने के बाद हिटमैन अपने फैन्स के बीच पहुंच गए ।
*इस दौरान रोहित ने अपने कई फैन्स को दिए ऑटोग्राफ।
जब अपने फैन्स के बीच पहुंच गए कप्तान रोहित शर्मा
जीत के साथ आगाज करने की खुशी टीम इंडिया में
कौन-कौन रहा इस मैच का हीरो?
दूसरी ओर टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में कई हीरो रहे, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की रफ्तार का कहर देखने को मिला। वहीं बल्लेबाजी में पहले केएल राहुल और फिर सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया, जिसके बाद टीम इंंडिया ने जीत अपने नाम की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।