महाराष्ट्र के CM से मिले रोहित शर्मा, देवेंद्र फडणवीस बोले- "Next Chapter के लिए..."

महाराष्ट्र के CM से मिले रोहित शर्मा, देवेंद्र फडणवीस बोले- “Next Chapter के लिए…”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रोहित शर्मा को उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए सम्मानित किया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ रोहित शर्मा (Photo Source: X)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ रोहित शर्मा (Photo Source: X)

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। यानी कि हिटमैन अब सिर्फ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

इस बीच, अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा के लगभग एक हफ्ते बाद रोहित शर्मा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

देवेंद्र फडणवीस ने रोहित शर्मा को शानदार टेस्ट करियर के लिए दी बधाई

देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,

“मेरे घर वर्षा में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का स्वागत करना, उनसे मिलना और बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। मैंने टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास और उनकी जर्नी के अगले चैप्टर में निरंतर सफलता के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं!”

रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेले 67 टेस्ट मैच

रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा था, “हेलो, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”

रोहित शर्मा के अचानक लिए गए फैसले ने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान मेलबर्न में खेला था। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 67 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहे।

रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के ठीक बाद विराट कोहली ने भी खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। टेस्ट टीम में इन दोनों दिग्गजों की जगह को भरना भारतीय मैनेजमेंट के लिए बहुत बड़ी चुनौती रहने वाली है।

close whatsapp