ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने की अंडर-19 खिलाड़ियों से मुलाकात, देखें फोटो
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को अनुशासन और निरंतरता का दिया संदेश
अद्यतन - Sep 21, 2025 3:32 pm

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तैयारियों के बीच शनिवार को, बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे अपने अनुभव साझा किए। रोहित ने युवाओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के लिए केवल प्रतिभा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, निरंतरता और मानसिक दृढ़ता भी उतनी ही जरूरी है।
वनडे में रोहित शर्मा का दबदबा बरकरार
टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रोहित अब पूरी तरह से वनडे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 273 मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 48.76 है और 32 शतक शामिल हैं। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा है। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 30 वनडे में 1,328 रन बनाए हैं, जिसमें पाँच शतक और 53 से अधिक का औसत शामिल है।
CoE में अभ्यास के दौरान रोहित ने न केवल मेहनत की, बल्कि युवा खिलाड़ियों के साथ घुलते-मिलते भी नजर आए। खासकर मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और सरफराज खान के साथ। उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। रोहित ने आयुष को अपना बैट भी उपहार में दिया। आयुष ने इसे केवल एक तोहफा, नहीं बल्कि प्रेरणा करार दिया और इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की।
Inspiring the next gen! 🤩
Rohit Sharma shared valuable experiences and life lessons with U19 boys at BCCI CoE 🙌@ImRo45 pic.twitter.com/ByHYGUyK07
— BCCI (@BCCI) September 20, 2025
हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की और टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म की। ऐसे में रोहित का युवाओं से सीधा संवाद उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा देगा।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित पूरी तरह से फिट घोषित हो चुके हैं। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट और DXA स्कैन जैसे अहम फिटनेस परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए। शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी इसी दौरान अपनी फिटनेस को बेहतर किया। अब 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबकी नजरें एक बार फिर रोहित शर्मा पर होंगी, जिनसे टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं।