‘कंधों पर बेटी, पीछे देश और साइड में भाई’ कुछ ऐसा था भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत पर रोहित की मां का रिएक्शन
भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है।
अद्यतन - जुलाई 1, 2024 5:04 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की एक फोटो को कप्तान रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा ने शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली नजर आ रहे हैं। बता दें इस एडिट फोटो पर ऐसा मैसेज लिखा हुआ है कि फैंस इस पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में रोहित शर्मा और टीम इंडिया में उनके लंबे समय से दोस्त रहे विराट कोहली दिख रहे हैं, जिसमें ऊपर लिखा हुआ है टी20 क्रिकेट की गोट जोड़ी। तो इस फोटो के नीचे लिखा हुआ है कंधों पर बेटी, पीछे देश और साउड में भाई। रोहित-कोहली की इस फोटो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस फोटो पर 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
देखें रोहित शर्मा की मां की ये स्पेशल पोस्ट
रोहित और कोहली ने टी20 क्रिकेट को एक हाई नोट पर कहा अलविदा
गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। रोहित का टी20 करियर 17 साल तो विराट कोहली का टी20 करियर 15 साल का रहा।
इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही रोहित सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर में खेले गए 159 मैचों में 31.34 की औसत से कुल 4231 रन बनाए हैं।
तो वहीं विराट ने खेले गए 125 मैचों में 48.7 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं। साथ ही अब दोनों दिग्गज क्रिकेटर भारत की ओर से जुलाई के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।