Sean Abbott ने दिया David Warner को लेकर बड़ा बयान, कहा- वह क्रिकेट के नहीं बल्कि...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Sean Abbott ने दिया David Warner को लेकर बड़ा बयान, कहा- वह क्रिकेट के नहीं बल्कि……

सीन एबॉट (Sean Abbott) ने कहा कि, मुझे लगता है, उन्होंने सोचा कि, अगर वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे तो अश्विन भी अपनी लेंथ से बार-बार नहीं चूकेंगे।

Sean Abbott And David Warner (Photo Source: Twitter)
Sean Abbott And David Warner (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। बता दें हाल ही में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत का प्रदर्शन कमाल का रहा। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने कंगारू टीम पर कहर बरपाया।

वहीं मैच के बाद इस टीम के खिलाड़ी सीन एबॉट ने अपने टीम के ओपनर डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया। दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के बल्लेबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एबॉट का कहना था कि, वह दाएं हाथ से गोल्फ खेलते हैं, उनका लक्ष्य अश्विन के खिलाफ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करना था ताकि आश्विन की लय को तोड़ा जा सके।

डेवी ने बस सोचा कि इसे बदलना होगा- सीन एबॉट

बता दें सीन एबॉट (Sean Abbott) ने कहा कि, मुझे लगता है, उन्होंने सोचा कि, अगर वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे तो अश्विन भी अपनी लेंथ से बार-बार नहीं चूकेंगे। गेंद इतनी अधिक घूम रही थी, उनके पास कई विकल्प हैं और साथ ही सभी वेरिएशन भी हैं। इसलिए डेवी ने बस सोचा कि इसे बदलना होगा।

एबॉट ने आगे कहा कि, वह दाएं हाथ से गोल्फ खेलते हैं, हम देख सकते हैं कि वह अपनी स्विच-हिटिंग और अन्य चीज़ों के साथ कितना डायनमिक है, इसलिए उन्होंने उन विकल्पों पर विचार किया। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं।

वहीं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पिछले मैच की बात करें तो, कंगारू टीम को DLS मेथड के अनुसार 33 ओवरों में 317 रन बनाने थे, जिसे बनाने में यह टीम असमर्थ रही। यह बिल्कुल स्पष्ट था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रन रेट का दबाव महसूस किया और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। इसलिए, भारत ने इस मैच को 99 रनों से जीत लिया और सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली। आखिरी मुकाबला  27 सितंबर, बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: Asian Games में महिला क्रिकेट में भारत से पहले इस टीम ने जीता था Gold Medal 

close whatsapp