टी-20 विश्व कप 2022: नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने तोड़ा सिक्सर किंग के इस रिकॉर्ड को
रोहित ने नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - अक्टूबर 28, 2022 3:47 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज 27 अक्टूबर को भारत का सामना नीदरलैंड से हुआ। इस मैच को टीम इंडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 56 रनों से जीत लिया है।
बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपनी 53 रनों की पारी के दौरान रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए और तीसरा सिक्स लगाने के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित अब T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वह यह जानकर ज्यादा खुश नहीं होगा- रोहित
बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा से युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में पूछा तो रोहित ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए कहा ‘वह यह जानकर बहुत ज्यादा खुश नही होगा।’
बता दें कि अब T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में हिटमैन रोहित शर्मा सबसे आगे हो गए हैं। उनके नाम कुल 34 सिक्स हैं जबकि पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम T20 वर्ल्ड कप में 33 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है।
बड़े शॉट खेलने के लिए हमने इंतजार किया: रोहित शर्मा
इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में रोहित ने भारत की धीमी शुरुआत के बारे में भी बात की। गौरतलब है कि टीम इंडिया मैच में रोहित और विराट के होने के बावजूद पहले दस ओवरों में केवल 67 रन ही बना सकी। इस पर रोहित ने कहा कि उन्होंने और विराट ने बड़े शॉट खेलने को लेकर पहले ही चर्चा की थी।
रोहित ने आगे कहा ईमानदारी से कहूं तो यह लगभग सही जीत थी। हां, हमने शुरुआत में थोड़ा धीमा खेला लेकिन यह मेरे और विराट के बीच की बातचीत थी, हमें बड़े शॉट खेलने के लिए उस पिच पर इंतजार करना पड़ा। मैं अपने अर्धशतक से खुश नहीं हूं, महत्वपूर्ण था रन बनाना, फर्क नहीं पड़ता कि रन कैसे आ रहे हैं, बस रन आने चाहिए। लेकिन दिन के अंत में टीम का कॉन्फिडेंस ऊंचा है।