तो क्या वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल होंगे तिलक वर्मा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो क्या वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल होंगे तिलक वर्मा?

भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने तिलक वर्मा को लेकर अपना पक्ष रखा।

Rohit Sharma and Tilak Varma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma and Tilak Varma (Pic Source-Twitter)

युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है। उन्होंने इस समय खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अभी तक तीन पारियों में 69.50 के औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। वो अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

तिलक वर्मा के प्रदर्शन को देखकर कई खिलाड़ियों का मानना है कि उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी हाल ही में चयनकर्ताओं से इस चीज की अपील की है। भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने तिलक वर्मा को लेकर अपना पक्ष रखा।

बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में तिलक वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेल चुके हैं। 2022 सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 397 रन बनाए थे।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उनको पिछले 2 साल से देख रहा हूं, उनके अंदर रन बनाने की भूख है और यह सबसे बड़ी बात है। इस उम्र में ही उनको देखकर ऐसा लगता है कि वो चीजों को काफी जल्द समझ लेते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जब मैं उनसे बात करता हूं तो उन्हें पता रहता है कि कब उन्हें बड़े शॉट्स खेलने हैं। बड़े खिलाड़ियों के अंदर यह बात काफी अच्छी तरह से दिखती है।’

तिलक वर्मा के पास काफी टैलेंट है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘मैं उनके बारे में यही कह सकता हूं। मुझे वर्ल्ड कप और बाकी चीजों के बारे में नहीं पता लेकिन इस खिलाड़ी के पास काफी टैलेंट है और उन्होंने मात्र 3 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ही है बात बता दी है।’

तिलक वर्मा ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और वो अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। युवा खिलाड़ी इस मैच में भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा।

close whatsapp