श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, ठुमके लगाने लगे रोहित और शार्दुल
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को शतक की बधाई खास अंदाज में दी।
अद्यतन - Nov 26, 2021 4:10 pm

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज डेब्यू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा, जिसके बाद टीम के टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें काफी खास अंदाज में बधाई दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही वीडियो में टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी नजर आ रहे हैं और ये वीडियो क्रिकेट के मैदान से हटकर है।
श्रेयस अय्यर का लगा शतक, तो नाचने लगे रोहित और शार्दुल
टीम इंडिया लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है, साथ ये युवा खिलाड़ी खुद को साबित भी कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर ने भी किया और पहली बार टेस्ट की जर्सी पहन कर अय्यर मैदान में उतरते ही खुद को साबित करने में लग गए। जहां कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह इस खिलाड़ी के लिए सौगात लेकर आई और इस युवा खिलाड़ी ने शतक जड़ दिया।
*रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को शतक की बधाई खास अंदाज में दी।
*रोहित ने खुद की अय्यर की और शार्दुल की एक डांस वाली रील की साझा।
*साथ ही खास कैप्शन लिख रोहित ने अय्यर को शतक की दी बधाई।
*वहीं हिटमैन के इस वीडियो पर उनकी पत्नी रीतिका ने भी किया मेजदार कमेंट।
हिटमैन की वायरल रील
रितिका सजदेह का मेजदार कमेंट

अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड
वहीं कल शुरू हुए इस टेस्ट मैच में अय्यर ने 75 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उसके बाद आज इस खिलाड़ी ने सुबह की समय तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया और डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। साथ ही अय्यर के इस शानदार शतक विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाई और इस युवा खिलाड़ी को बड़े कारनामें पर बधाई। फिलहाल टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट की तलाश में लगे हुए हैं।