रोहित शर्मा को कप्तानी जाने का डर ऐसे हैं कि वो हर दिन अभ्यास कर रहे हैं अब - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा को कप्तानी जाने का डर ऐसे हैं कि वो हर दिन अभ्यास कर रहे हैं अब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में अभ्यास को लेकर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे जोन में 💫।'

Rohit Sharma (Pic Source-Instagram)
Rohit Sharma (Pic Source-Instagram)

4 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मुकाबलों की वनडे और 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी। बता दें, इस समय भारत न्यूजीलैंड में तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने गई हुई है। न्यूजीलैंड दौरे में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है।

हालांकि इन तीनों ही खिलाड़ियों की वापसी बांग्लादेश दौरे में होगी। इस दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, आज यानी 25 नवंबर को रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें उन्हें जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा रहा है।

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंदों में महज 27 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने 6 मुकाबलों में मात्र 116 रन बनाए थे। उनकी इस खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा की अभ्यास की तस्वीरें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में अभ्यास को लेकर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे जोन में 💫।’

जाहिर सी बात है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बाद अब बांग्लादेश दौरे में वो बड़ा स्कोर बनानें को देखेंगे। रोहित शर्मा ने भारत की ओर से 45 टेस्ट मुकाबलों में 46.13 के औसत और 55.77 के स्ट्राइक रेट से 3137 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन का।

वहीं 223 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 48.58 के औसत और 89.18 के स्ट्राइक रेट से 9376 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन का है।

बांग्लादेश दौरे के लिए यह रही भारत की वनडे और टेस्ट टीम:

वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन

टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

close whatsapp