अब तो विराट कोहली का एक भी सुझाव भी नहीं मानते हैं कप्तान रोहित शर्मा
अगर देश के महज पांच मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा तो फिर क्रिकेट को बढ़ावा नहीं मिलेगा- रोहित शर्मा
अद्यतन - मार्च 1, 2023 2:04 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन ठीक इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जो विराट से जुड़ा हुआ है। दरअसल रोहित ने विराट कोहली द्वारा दिए गए एक बयान पर असहमति जताई है।
बता दें साल 2019 में विराट ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक सुझाव दिया था। कोहली ने कहा था कि भारत में भी पांच टेस्ट सेंटर होने चाहिए, क्योंकि भारत का दौरा करने वाली टीमों को पता होना चाहिए कि उन्हें किन पांच वेन्यू पर खेलना है और पिच की स्थिति कैसी होगी।
विराट कोहली के सुझाव से सहमत नहीं हैं रोहित शर्मा
दरअसल विराट कोहली का यह सुझाव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई। तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया द्वारा पूछे गए पांच टेस्ट वेन्यू के सवाल पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि, टेस्ट क्रिकेट सिमित मैदान पर नहीं बल्कि भारत के हर हिस्से में खेला जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसे में अगर आप टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं तो देश के हर हिस्से में इसे खेला जाना जरुरी है। इसे बस कुछ सेंटर तक सीमित नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे टेस्ट क्रिकेट का दायरा सीमित रह जाएगा।
छोटे सेंटर पर होने चाहिए मुकाबले
रोहित ने आगे कहा कि बड़े सेंटर के अलावा छोटे सेंटर पर भी मुकाबले होने चाहिए। मुझे खुशी है कि धर्मशाला और इंदौर जैसी मैदान पर भी मैच खेला जा रहा है और ऐसे में हम क्रिकेट को हर हिस्सों में ले जाने में कामयाब हुए हैं। वहीं इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम पहली पारी में 10 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई |