रोहित शर्मा IND vs PAK

पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा, कहा- दोनों देश न्यूट्रल वेन्यू पर…..

भारत और पाकिस्तान अब सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में भिड़ते हैं।

Babar Azam and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Babar Azam and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

भारत और पाकिस्तान के बीच सदियों पुरानी प्रतिद्वंद्विता ने पिछले कई सालों से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को आकर्षित किया है। हालांकि, हाल के दिनों में दोनों क्रिकेट दिग्गजों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007 में खेला गया था। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इच्छा व्यक्त की है।

रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि, अगर सीरीज विदेशी परिस्थितियों में खेली जाए तो ये और भी ज्यादा रोमांचक होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच एक दशक से भी ज्यादा समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देश अब सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में भिड़ते हैं।

मैं पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलना पसंद करूंगा- रोहित शर्मा

IND vs PAK द्विपक्षीय सीरीज को लेकर Club Prairie Fire podcast शो में रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैं पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों के बीच एक शानदार मुकाबला होगा। वे शानदार गेंदबाजी लाइनअप के साथ एक अच्छी टीम हैं। विदेशी परिस्थितियों में खेलने से यह और भी शानदार हो जाएगा। मेरी दिलचस्पी सिर्फ शुद्ध क्रिकेट में है।”

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज जनवरी 2013 में खेली गई थी, जहां दोनों देशों के बीच तीन ODI मैच खेले गए थे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में खेली गई थी। इसके एक साल बाद 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले हुए थे, जिसके कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को बंद कर दिया गया, लेकिन इसे 2012-13 में शुरू किया गया।

हालांकि, अब दोनों देश आईसीसी इवेंट जैसे वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में भिड़ते हैं। एशिया कप में भी दोनों टीमें आमने-सामने होती है। पाकिस्तान की टीम 2016 और 2013 में भारत में ICC इवेंट खेल चुकी है, लेकिन भारतीय टीम पिछले 15 साल में एक बार भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है।

close whatsapp