Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों नंबर 3 पर खेल रहे हैं Shubman Gill - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों नंबर 3 पर खेल रहे हैं Shubman Gill

आज 3 जनवरी से शुरू होगा साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच

Rohit Sharma and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय मैनेजमेंट ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शुभमन गिल को नंबर तीन पर खिलाने का फैसला किया है, जबकि यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

तो वहीं अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। रोहित का कहना है कि यह पूरी तरह से उनका फैसला है, लेकिन नंबर पर तीन पर बल्लेबाजी करने से मुझे एक तरह से नफरत है।

Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से कहा- ओपनिंग और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने में ज्यादा अंतर नहीं हैं।

नंबर तीन से ओपनिंग करने में आपको सिर्फ 1 गेंद लगती है। तो कभी-कभी जब ओपनर चोटिल हो जाता है, तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी पारी की शुरूआत करता है। मुझे इसमें कोई अंतर नजर नहीं आता। गिल एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं और वह अपनी बल्लेबाजी को अच्छे से समझते हैं।

रोहित ने आगे कहा- वह (शुभमन गिल) उस नंबर पर को पसंद करता है। वह रणजी ट्राॅफी में भी इस नंबर के आस-पास बल्लेबाजी करता है। व्हाइट बाॅल क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ओपनिंग की है, लेकिन उनकी पसंदीदा जगह नंबर 3 थी। उन्हें लगता है कि वह इस नंबर पर अच्छे से बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मेरी राय सुने तो मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने से नफरत है। आप या तो ओपनिंग करे या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए थोड़ा इंतजार करें। लेकिन जब से मैंने ओपनिंग शुरू की है, तो मुझे नहीं लगता है कि नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक मेरे लिए आदर्श स्थिति होगी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई पीएम की अपील भी गई बेकार, नहीं मिली David Warner की बैगी ग्रीन कैप

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए