मोहम्मद शमी के लिए अहमदाबाद टेस्ट में लगाए गए ‘जय श्री राम’ के नारों को लेकर कोई बवाल नहीं चाहते रोहित शर्मा!
मोहम्मद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 9 विकेट चटकाएं।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 8:39 अपराह्न

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी इस बारे में जानकारी नहीं थी कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी को देखकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जा रहे थे।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां अहमदाबाद टेस्ट के दौरान फैंस मोहम्मद शमी के लिए ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए सुने जा सकता हैं। हालांकि, अहमदाबाद टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्तान ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं सुना था।
मोहम्मद शमी को लेकर कोई बवाल नहीं चाहते रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा: ‘मुझे इस बारे में बिलकुल भी पता नहीं है कि अहमदाबाद में शमी के लिए जय श्री राम के नारे लगाए गए थे। मैंने यह बात पहली बार ही सुना है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ था।’
यहां देखिए वो वीडियो –
‘Shami Jai Shri Ram..’ slogans at the India Aus cricket match in Ahmedabad. Now you decide whether this is the appropriate slogan for an India cricket test match. Or is this a political rally or religious meet? pic.twitter.com/UKYq1UayBB
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 12, 2023
आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई। अनुभवी तेज गेंदबाज तीन टेस्ट मैचों में 28.22 की औसत से 9 विकेट लिए। अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ, वहीं भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे।
अहमदाबाद टेस्ट के समापन के बाद रोहित शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि जो खिलाड़ी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें WTC 2023 फाइनल की अंतिम तैयारियों के लिए पहले ब्रिटेन भेजा जा सकता है।