बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बड़ी खुशखबरी आई सामने, रोहित ने चेपाॅक में आखिरी बार खेली थी कमाल की पारी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले बड़ी खुशखबरी आई सामने, रोहित ने चेपाॅक में आखिरी बार खेली थी कमाल की पारी 

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द एक्शन में नजर आने वाली है। बता दें कि बांग्लादेश भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरे पर बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एम चिदंबरम चेपाॅक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कमान संभालने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने, इस मैदान पर आखिरी बार शानदार पारी खेली थी।

रोहित ने चेपाॅक में खेली थी आखिरी बार कमाल की पारी

बता दें कि भारत ने चेपाॅक स्टेडियम में साल 2021 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर आयोजित टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला था। इस मैच की पहली पारी में रोहित ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 231 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 18 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था, और मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 317 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। तो वहीं अब कुछ ऐसा ही प्रदर्शन रोहित बांग्लादेश के खिलाफ चेपाॅक में होने वाले पहले टेस्ट मैच में करना चाहेंगे।

बांग्लादेश के भारत दौरे का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट 19-23 सितंबर: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

दूसरा टेस्ट 27 सितंबर-1 अक्टूबर:  ग्रीन पार्क, कानपुर

पहला टी20 6 अक्टूबर: न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर

दूसरा टी20 9 अक्टूबर: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

तीसरा टी20 12 अक्टूबर: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

हालांकि, देखने लायक बात होगी कि पाकिस्तान को उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने के बाद बांग्लादेश, भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

close whatsapp