IPL 2024: रोहित शर्मा को खुलकर रन बनाते देखना आनंददायक है: कीरोन पोलार्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: रोहित शर्मा को खुलकर रन बनाते देखना आनंददायक है: कीरोन पोलार्ड

रोहित ने आईपीएल के 29वें मैच में सीएसके के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। 

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच कल 14 अप्रैल को जारी आईपीएल 2024 का 29वां मैच खेला गया। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मैच में चेन्नई ने मुंबई को उसके ही होम ग्राउंड पर 20 रनों से हरा दिया है।

मुकाबले में मुंबई चेन्नई से मिले 207 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, लेकिन वह 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 186 रन ही बना पाई। हालांकि, इस टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से फैंस को एक शानदार पारी देखने को मिली।

रोहित ने 63 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि, रोहित की इस कमाल की पारी पर अब टीम के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का बड़ा बयान सामने आया है। पोलार्ड का कहना है कि रोहित को खुलकर बल्लेबाजी करते हुए देखना आनंददायक है।

Rohit Sharma की बल्लेबाजी के मुरीद हुए पोलार्ड

बता दें कि मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के खत्म होने के बाद पोलार्ड ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस के दौरान कहा- रोहित शर्मा के लिए आज मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वह सालों से ऐसा भारतीय टीम और मुंबई के लिए करते हुए नजर आ रहे हैं। उसे खुलकर बल्लेबाजी करते हुए देखना वास्तव में आनंददायक है। इस तरह की बल्लेबाजी करने के बाद हार मिलना एक निराशाजनक बात है।

साथ ही बता दें कि रोहित शर्मा इस शतक के साथ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में दो शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इससे पहले टीम के लिए 12 साल पहले यानि साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 109* रनों की शानदार पारी खेली थी।

close whatsapp