रोहित शर्मा की बात ही अलग है, उन्होंने दबाव में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी पारी खेली: माइकल वॉ - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा की बात ही अलग है, उन्होंने दबाव में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी पारी खेली: माइकल वॉ

29 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी।

Rohit Sharma and Michel Vaughan (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma and Michel Vaughan (Pic Source-Twitter)

29 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी। इस मैच में भारत की ओर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंद में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

जहां एक तरफ भारत के बाकी बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी दबाव महसूस हो रहा था वहीं दूसरी और रोहित शर्मा काफी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने रोहित शर्मा की इस बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। उनके मुताबिक रोहित शर्मा ने परिस्थिति को काफी अच्छी तरह से समझा और उसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों के ऊपर काफी दबाव डाला।

क्रिकबज को बताते हुए माइकल वॉ ने कहा कि, ‘कप्तान ने बुनियाद रखी। भारत के शुरुआती तीन विकेट मात्र 30 रन पर ही गिर गए थे और टीम काफी दबाव में थी। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ काफी अच्छी साझेदारी की।

रोहित की मानसिकता काफी आक्रामक थी और साथ ही काफी सकारात्मक भी। उन्होंने बाउंड्री भी करने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्हें यह बात समझ आ गई कि राहुल के साथ उन्हें थोड़ा टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करनी होगी।’

रोहित को पता था कि उन्हें बाउंड्री कैसे जड़नी है: माइकल वॉ

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा के दिमाग में यह बात अच्छी तरह से थी कि वो आराम से बाउंड्री मार सकते हैं। उन्होंने लियम लिविंगस्टोन की एक गेंद पर काफी बेहतरीन शॉट मारा। दबाव में रोहित शर्मा ने काफी अच्छी कप्तानी पारी खेली।’

बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड 129 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने 6 मैच खेले और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए