विराट कोहली की तरह कप्तानी की टेंशन नहीं लेते रोहित शर्मा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली की तरह कप्तानी की टेंशन नहीं लेते रोहित शर्मा!

हिटमैन ने सोशल मीडिया पर की 2 तस्वीरें शेयर।

Rohit Sharma (Image Source: Instagram)
Rohit Sharma (Image Source: Instagram)

टीम इंडिया की कप्तानी अब पूरी तरह विराट कोहली के हाथों से जा चुकी है, जिसके बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को मिल गई है। बल्लेबाजी के मामले में भले ही विराट और रोहित आक्रमक हैं, लेकिन इन दोनों के कप्तानी करने का तरीका काफी अलग हैं। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को लगातार जीत का स्वाद चखाकर हिटमैन काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी ये खुशी सोशल मीडिया पर दिख रही हैं।

विराट के कप्तानी से जाते ही रोहित शर्मा ने बदला दिया टीम इंडिया को!

काफी बार मीडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर रोहित विराट को फॉलो नहीं करते हैं, लेकिन विराट तो हिटमैन को फॉलो करते हैं। वहीं मीडिया में दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे का काफी बचाव करते हैं, साथ ही मैदान पर भी भाईयों की तरह विकेट के बाद जश्न मनाते हैं।

*हिटमैन ने सोशल मीडिया पर की 2 तस्वीरें शेयर।
*इन तस्वीरों में टेंशन फ्री होकर हंस रहे हैं कप्तान रोहित।
*हिटमैन की ये तस्वीरें धर्मशाला पहुंचने के बाद की हैं।
*रोहित की कप्तानी में अभी तक शानदार रहा है टीम का प्रदर्शन।

ये है हिटमैन का वो सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

टीम इंडिया कर रही है शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी हर फॉर्मेट में शानदार चल रहा है, जहां रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया था। वहीं अब टीम ने लंका के खिलाफ भी जीत के साथ आगाज किया है, इससे पहले रोहित ने अपनी टी-20 की फुल टाइम कप्तानी की पहली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया था। इस दौरान टीम इंडिया से कई युवा खिलाड़ी लगातार डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा जैसे नाम शामिल है, साथ ही इन खिलाड़ी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

close whatsapp