'उनको दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक लेने की कोई जरूरत नहीं थी'- रोहित पर जमकर बरसे पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनको दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक लेने की कोई जरूरत नहीं थी’- रोहित पर जमकर बरसे पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज

भारत नौ जून से शुरू होने वाले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा।

Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा इस पूरे सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे और दूसरा उनकी टीम मुंबई इस सीजन में अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी।

बता दें, ऐसा 2008 के बाद से दूसरी बार हो रहा है जब रोहित शर्मा किसी सीजन में 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हों। वहीं उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा को आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में आराम नहीं देना चाहिए था और उन्हें भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए था।

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी इस पांच मुकाबलों की टी-20 श्रृंखला में आराम दिया गया है। रोहित शर्मा ने IPL 2022 में कुल 14 मुकाबलों में सिर्फ 268 रन बनाए थे।

आरपी सिंह का मानना है कि, रोहित शर्मा का पूरा हक बनता है कि वह थोड़े समय के लिए खेल से आराम ले सकते हैं लेकिन टीम के कप्तान होने के नाते उनकी कुछ जिम्मेदारियां भी होनी चाहिए। उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम का नेतृत्व करना चाहिए था।

इंडिया टीवी के हवाले से आरपी सिंह ने कहा कि, मुझे लगता है कि रोहित को यह सीरीज खेलनी चाहिए थी। आराम लेना है या नहीं यह फैसला है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनको इस समय आराम लेना चाहिए। उनको इस सीरीज में खेलना चाहिए था। ये काफी लंबी सीरीज है और उनको याद रखना चाहिए कि वो टीम के कप्तान भी हैं।

आपको टी-20 फॉर्मेट में मैच विनर्स चाहिए: आरपी सिंह

आरपी सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है और आगे भी वो कई मुकाबले जिताने की क्षमता रखते हैं। उनकी माने तो टी-20 मुकाबलों में टीम को मैच विनर्स की जरुरत होती है और रोहित शर्मा वैसे ही खिलाड़ी हैं।

उनका कहना है कि, पिछले कुछ आईपीएल संस्करणों में रोहित शर्मा 400 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने उस आंकड़े को बड़ी आसानी से पार किया है। उनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी साधारण रहा था लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले 1-2 मुकाबलों में वो मैच विनिंग पारी खेलेंगे। आरपी सिंह ने आगे कहा कि, सबको पता है कि रोहित शर्मा टी-20 में किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। उनको कुछ मुकाबलों में अच्छी पारियां खेलनी होगी।

close whatsapp