साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा के आंकड़े हैं बद से बदतर, टेस्ट रिकॉर्ड देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा के आंकड़े हैं बद से बदतर, टेस्ट रिकॉर्ड देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

पहले टेस्ट में रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 ओर के अंदर ही उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका में निराश किया और वह सिर्फ 5 रन बनाकर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का शिकार बने। बता दें कि रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में पिछला टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जहां उन्होंने चार मैचों में 15.37 की औसत से 123 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका में उनके ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा ने 5 टेस्ट मैचों में 14.22 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़े

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित ने नौ टेस्ट मैचों में 42.37 की औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल है। उन्होंने 2019-20 की घरेलू सीरीज के दौरान तीन टेस्ट मैचों में 132.25 की औसत से 529 रन बनाए।

उस सीरीज में विशाखापत्तनम में रोहित के बल्ले से 176 और 127 रनों की पारियां निकली। इसके बाद तीसरे टेस्ट के दौरान रांची में 255 गेंदों पर 212 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें 2021-22 टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था।

इससे पहले 2013-14 की सीरीज में रोहित को मीडिल ऑर्डर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 11.25 की मामूली औसत से सिर्फ 45 रन बनाए।

2017-18 के दौरे पर भी भारतीय सलामी बल्लेबाज को मुश्किलों से जूझना पड़ा था और रोहित ने दो टेस्ट मैचों में 19.50 की औसत से 78 रन बनाए। केपटाउन में उन्होंने 11 और 10 के स्कोर बनाए। जबकि सेंचुरियन में दूसरी पारी में 47 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था।

ये भी पढ़ें-  SA vs IND: कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को बनाया शिकार, भारतीय कप्तान सस्ते में लौटे पवेलियन

close whatsapp