IPL 2024: रोहित शर्मा ने मैच के दौरान की फैंस से अपील, ना करें हार्दिक पांड्या के लिए Boo... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: रोहित शर्मा ने मैच के दौरान की फैंस से अपील, ना करें हार्दिक पांड्या के लिए Boo…

मैच के दौरान रोहित शर्मा को तमाम क्रिकेट फैंस को शांत करते हुए देखा गया।

Rohit Sharma (Pic Source-X)
Rohit Sharma (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

बता दें, मैच के दौरान रोहित शर्मा को तमाम क्रिकेट फैंस को शांत करते हुए देखा गया। दरअसल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आए तमाम दर्शकों को मुंबई इंडियंस के इस सीजन के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए Boo करते हुए देखा गया। इसका मतलब यह है कि मुंबई इंडियंस के तमाम फैंस इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं।

हालांकि रोहित शर्मा ने तमाम फैंस को यह कहा कि उन्हें हार्दिक पांड्या के लिए Booing नहीं करनी चाहिए और अपने नए कप्तान को जमकर चीयर करना चाहिए। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अभी तक मुंबई इंडियंस ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम ने हार का सामना किया है।

https://twitter.com/time__square/status/1774845580164129109

मुंबई इंडियंस इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन ही बना पाया

बता दें, मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे हैं मैच में काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। वो मुंबई इंडियंस की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

हार्दिक पांड्या के अलावा तिलक वर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया जबकि टिम डेविड ने 17 रन बनाए। इशान किशन ने भी 16 रनों की पारी खेली। हालांकि इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। रोहित शर्मा, नमन धर और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 22 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि Nandre Burger ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके।

युजवेंद्र चहल ने भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक विकेट आवेश खान ने अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतने के लिए 126 रनों की जरूरत है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?