वसीम जाफर के अनुसार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की स्विंग से परेशानी में दिखने लगते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर के अनुसार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की स्विंग से परेशानी में दिखने लगते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

हम सबको पता है कि जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग होती है तब रोहित शर्मा को खेलने में काफी परेशानी होती है: वसीम जाफर

Rohit Sharma. (Photo source: Twitter/BCCI)
Rohit Sharma. (Photo source: Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेले जा चुके दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने में एक बार फिर से काफी परेशानी हुई थी।

बता दें, रोहित शर्मा का विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने झटका था। रोहित इस मुकाबले में 10 गेंदें खेलकर बिना अपना खाता खोले आउट हो गए थे। इससे पहले भी भारतीय कप्तान मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ काफी परेशान होते हुए दिखे हैं।

रोहित शर्मा के विकेट के बारे में बात करते हुए वसीम जाफर ने ESPN क्रिकइंफो से कहा कि, ‘हम सबको पता है कि जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की गेंद स्विंग होती है तब रोहित शर्मा को खेलने में काफी परेशानी होती है। रीस टॉप्ली ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। जिस गेंद पर रोहित शर्मा आउट हुए उससे पहले वाली गेंद में भी रोहित ने काफी हल्का शॉट खेला था।

रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन भी अपना विकेट जल्द गंवा बैठे थे। उन्होंने 26 गेंदों में 9 रन बनाए थे। वसीम जाफर ने शिखर धवन के लिए कहा कि, ‘ शिखर धवन ने पहले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थी और वो नाबाद लौटे थे लेकिन इस मुकाबले में वो काफी जल्दबाजी कर रहे थे इसलिए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। धवन ने काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए वो अभी अपनी लय में नहीं आए हैं।

भारत की बल्लेबाजी को लेकर वसीम जाफर ने कहा कि, ‘भारतीय खिलाड़ी काफी अलग सोच के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने शुरुआत में ही 4 ओवर मेडन खेले थे। उनको शुरुआत से ही आक्रमक खेलना चाहिए था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

डेविड विली का कैच छोड़ना भारतीय टीम के लिए पड़ा भारी: एश्ले जाइल्स

इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर एश्ले जाइल्स ने कहा कि डेविड विली का कैच छोड़ना भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गया।उन्होंने कहा कि, ‘इस मुकाबले में सबसे बड़ी गलती तब हुई जब भारतीय टीम ने विली का कैच छोड़ दिया। वो उस समय 1 रन पर थे।

इसके बाद उन्होंने 40 रन के आसपास बनाएं। यही नहीं उन्होंने मोईन अली के साथ काफी अच्छी साझेदारी निभाई और इंग्लैंड टीम को मुश्किलों से उबारा। इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इंग्लैंड टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

close whatsapp