युवराज ने मुझे दूसरी सीट पर जाकर बैठने को कहा था: रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज ने मुझे दूसरी सीट पर जाकर बैठने को कहा था: रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टीम के सभी खिलाड़ी एकदूसरे के साथ घुलमिलकर परिवार की तरह ही रहते है। ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों के बीच हर वक्त मजाक मस्ती चलती रहती है। लेकिन यह उस समय की बात है जब रोहित शर्मा पहली बार युवराज सिंह से मिले थे। हाल ही में “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” नाम के शो में रोहित शर्मा ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था।

जब युवराज ने रोहित को दूसरी सीट पर बैठने के लिए कहा था

रोहित ने बताया कि “पहली बार मुझे टीम इंडिया की बस में बैठने का मौका मिला था। मैं काफी उत्साह में आकर एक घंटे पहले ही लॉबी में पहुंच गया। थोड़ी देर के बाद बस आयी तो सभी खिलाड़ियों को अंदर बैठने के लिए कहा गया। मैं युवराज का बहुत बड़ा फैन था इसलिए बेसब्री से उनके आने का इंतजार कर रहा था। काफी स्टायलिश अंदाज में युवराज ने बस में प्रवेश किया और मैं उन्हें देखकर काफी प्रभावित भी हुआ।”

रोहित ने आगे कहा कि “मैंने युवराज की ओर हाथ बढाते हुये अपना परिचय दिया कि युवीपा, मैं रोहित हूँ। तब युवराज ने मुझसे पूछा कि तुम्हें मालूम है यह किसकी सीट है? फिर उन्होंने मुझे कहा कि मैं यहां पर बैठता हूँ, तुम्हें दूसरी सीट पर जाकर बैठना चाहिए। मेरे लिए वो बडा खराब अनुभव था।”

रोहित और युवराज कैसे बने अच्छे दोस्त

इसके बाद पहले टूर पर भी दोनों के बीच खास बातचीत नहीं हुई थी। आयरलैंड के दौरे पर युवराज को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला तो रोहित ने बधाई देते हुए कहा था कि युवीपा, आप बहुत बढिया खेलें तब भी युवराज ने सिर्फ थैंक्स ही कहा था। मगर टी20 विश्वकप में युवराज ने जब 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े तब वो काफी अच्छे मूड में थे और उन्होंने रोहित को सामने से बाहर खाना खाने के लिए साथ चलने को कहा था। अब तो दोनों खिलाड़ी बेहद खास दोस्त बन गये है और उनकी दोस्ती के किस्से जगजाहिर है।

close whatsapp