'ऑक्शन भी आ रहा है, गुड लक'- रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में ली चहल की फिरकी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ऑक्शन भी आ रहा है, गुड लक’- रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में ली चहल की फिरकी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने झटके चार विकेट।

Rohit Sharma and Yuzvendra Chahal. (Photo source: Twitter/BCCI)
Rohit Sharma and Yuzvendra Chahal. (Photo source: Twitter/BCCI)

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अहमदाबाद के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में चार विकेट चटकाए और इस दौरान उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपना 100 विकेट का विकेट का आंकड़ा भी पूरा किया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बड़ी उपलब्धि के लिए उनका इंटरव्यू लिया और पूर्व में उनकी गेंदबाजी के विभिन्न पहलुओं को बदलने के बारे में बताया, जो वास्तव में अब उनके लिए अच्छी तरह से काम कर रहा है।

चहल के चार विकेट के साथ सुंदर के तीन विकेट हॉल ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 176 पर रोक दिया और भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया, भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। 2016 में पदार्पण करने के बाद, चहल ने अब तक 60 एकदिवसीय मैचों में 27.3 की औसत से 103 विकेट लिए हैं।

रोहित ने चहल से मैच के बाद इंटरव्यू में चहल से पूछा कि 100 एकदिवसीय विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के बाद उन्हें कैसा लगा। चहल इस बात से भी खुश थे कि वह इतनी जल्दी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे और उन्होंने बताया कि अपनी गेंदबाजी में अच्छा करने के लिए उन्होंने किस तरह से क्या-क्या बदलाव किया।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 इतनी जल्दी हासिल कर लूंगा- चहल

चहल ने सबसे पहले कहा कि, “यह बहुत अच्छा लगता है। पिछले पांच सालों में मेरे करियर में उतार-चढ़ाव देखा गया है। लेकिन जब आप किसी भी प्रारूप में 100 विकेट लेते हैं तो यह अच्छा अहसास होता है, यह बड़ी बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसे इतनी जल्दी हासिल कर लूंगा। मैंने उसी अंदाज में गेंदबाजी जारी रखी।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने एंगल को थोड़ा बदल दिया है, खासकर धीमे विकेटों के लिए। जब मैं टीम का हिस्सा नहीं था तो मैं अपनी गेंदबाजी में सुधार के बारे में सोच रहा था। मैं अन्य गेंदबाजों को देखता था जो इन विकेटों के लिए थोड़ा सा साइड आर्म लेते थे।  मैंने यह भी देखा कि रिलीज बहुत तेज है और उस स्थिति में कलाई से अधिक दम लगाना होता है।”

प्लेयर ऑफ द मैच बने चहल को रोहित शर्मा ने आखिर में जो बात कही, वो काफी दिलचस्प थी। रोहित ने चहल को सीधा संदेश देते हुए कहा कि,” वो उनके मुख्य खिलाड़ी हैं और उसी माइंडसेट के साथ खेलें. उतार-चढ़ाव लगा रहता है। माइंडसेट को बनाए रखने की जरूरत है. और फिर IPL का ऑक्शन भी आ रहा है, गुड लक।”

close whatsapp