T20 World Cup 2024: Rohit Sharma ही संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: Rohit Sharma ही संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि

2 जून से शुरू हो रहा है आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

Jay Shah and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Jay Shah and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। मल्टीनेशन टूर्नामेंट इस बार 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, इस सब के बीच इस बात की भी चर्चा जोरो पर है कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी आखिर कौन करेगा?

दूसरी ओर, अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कौन करेगा। बता दें कि इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दी है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

जय शाह ने की पुष्टि

बता दें कि राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) की नामकरण सेरेमनी में जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। शाह ने कहा- लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि मैं वर्ल्ड कप के लिए कुछ बोलता क्यों नहीं हूं।

मैं आपको कहना चाहता हूं कि 2023 में अहमदाबाद में लगातार 10 जीत के बाद हमने भले ही वर्ल्ड कप नहीं जीता, लेकिन हमने दिल जीता है। लेकिन मैं आप सब से वादा करना चाहता हूं कि हम साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में जरूर झंडा गाड़ेंगे। यह हिंद, जय भारत

देखें जय शाह द्वारा दिए इस बयान की वीडियो

आयरलैंड के खिलाफ भारत करेगा शुरूआत

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून को कनाडा और यूएसए के बीच होने वाले मैच से होगी। तो वहीं भारत अपने विजयी अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा। गौरतलब है कि आयरिश टीम के खिलाफ मैन इन ब्लू का यह मैच न्यूयाॅर्क के ग्रैड पैरेरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp