अपने पुराने दिनों की तस्वीर देख हंस पड़े रोहित शर्मा, बताई उस समय की मजेदार कहानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने पुराने दिनों की तस्वीर देख हंस पड़े रोहित शर्मा, बताई उस समय की मजेदार कहानी

MI के सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो किया गया पोस्ट।

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)

MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा गजब की लय में चल रहे हैं, भले ही चेन्नई के खिलाफ पांड्या की टीम जीत अपने नाम नहीं कर पाई थी। लेकिन हिटमैन के शतक ने सभी का दिल जीत लिया था, इस बीच पंजाब के खिलाफ मैच से पहले रोहित का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में उन्होंने पुरानी तस्वीर से जुड़ी कहानी बताई है।

कैसा रहा है अभी तक रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन में?

हार्दिक की कप्तानी में MI टीम अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रही है, साथ ही टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है। तो दूसरी ओर रोहित शर्मा टीम के लिए लगातार बल्ला चला रहे हैं, इस सीजन हिटमैन ने अभी तक 6 मैचों में 261 रन बना लिए हैं और 1 शतक उन्होंने CSK के खिलाफ लगाया था। लेकिन टीम के कप्तान यानी की हार्दिक अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जो टीम के लिए सिर दर्द बना हुआ है। अब देखना अहम होगा की आज होने वाले पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

रोहित शर्मा ने जब देखा अपना यंग अवतार…

*MI टीम के सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो किया गया पोस्ट।
*ड्रेसिंग रूम के वीडियो में हिटमैन देख रहे थे अपनी काफी पुरानी तस्वीर।
*रोहित ने कहा कि- मैं उस समय Beard उगाने के लिए संघर्ष कर रहा था।
*साथ ही अपनी पुरानी तस्वीर को देख हिटमैन का रिएक्शन देखने लायक था।

आपको भी पसंद आएगा रोहित शर्मा का ये नया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

चलिए एक नजर MI टीम की दमदार तैयारियों पर डालते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (PBKS):

जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा

मुंबई इंडियंस (MI):

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल

close whatsapp