जब नेट सेशन के बीच रोहित शर्मा ने शुरू कर दी, बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की टांग खिंचाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब नेट सेशन के बीच रोहित शर्मा ने शुरू कर दी, बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की टांग खिंचाई

KKR और SRH मैच के दौरान मयंक अग्रवाल और हर्षित राणा के बीच हुआ था विवाद।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

भले ही इस सीजन से रोहित शर्मा MI टीम के लिए बतौर खिलाड़ी खेलने उतर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी हिटमैन अपनी दुनिया में मस्त हैं और बिना टेंशन के IPL खेल रहे हैं। वहीं रोहित अपने साथी खिलाड़ियों की टांग खिंचाई करने में सबसे आगे रहते हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ भी किया है।

हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी थी रोहित शर्मा ने

MI टीम को अपने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ हार मिली थी, उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हुआ था। जहां इस वायरल वीडियो में हार्दिक ने रोहित शर्मा को मैच के बाद पीछे से गले लगाया था, बस उसके बाद हिटमैन गुस्सा हो गए थे और उन्होंने हार्दिक की क्लास लगाते हुए उन्हें काफी देर तक कुछ समझाया था।

रोहित शर्मा ने गजब तरीके से किया मयंक अग्रवाल को Troll

*KKR और SRH मैच के दौरान मयंक अग्रवाल और हर्षित राणा के बीच हुआ था विवाद।
*मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद राणा ने उन्हें गुस्से में दी थी फ्लाइंग किस।
*अब SRH के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने की मयंक अग्रवाल से मुलाकात।
*इस दौरान हिटमैन ने मयंक की टांग खिंचाई करते हुए उन्हें दी एक फ्लाइंग किस।

एक नजर रोहित शर्मा की गजब की तस्वीर पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

राणा ने मयंक अग्रवाल की तरफ कुछ ऐसे किया था इशारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

हिटमैन ने अभी तक किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है

काफी समय पहले ही MI टीम ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बना दिया था, वहीं इस फैसले से हिटमैन के फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा थे। लेकिन आज तक खुद रोहित ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है और ना ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर किया है। MI टीम ने आज तक IPL के 5 खिताब अपने नाम किए हैं, इस दौरान हिटमैन ही टीम के कप्तान रहे और ऐसे में हार्दिक के लिए मुंबई की कप्तानी काफी मुश्किल होगी करना।

close whatsapp