विश्व पर्यावरण दिवस पर रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा जिम्मा, फैंस से भी की अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

विश्व पर्यावरण दिवस पर रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा जिम्मा, फैंस से भी की अपील

विश्व पर्यावरण दिवस को इसलिए लिए मनाया जाता है ताकि तमाम लोगों को प्रोत्साहन मिल सके और सब लोग पर्यावरण की सुरक्षा कर सकें।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

आज यानी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस को इसलिए लिए मनाया जाता है ताकि तमाम लोगों को प्रोत्साहन मिल सके और सब लोग पर्यावरण की सुरक्षा कर सकें।

इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने तमाम फैंस से बड़ी अपील की है। भारतीय बल्लेबाज ने तमाम लोगों से अपील की है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें और रीसाइक्लिंग करके पर्यावरण को बचाने की कोशिश करें। रोहित शर्मा को खुद काफी समय से पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर काफी बातचीत करते हुए देखा गया है।

आज यानी 5 जून को रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो सफेद रंग की टीशर्ट पहने हुए जिसमें लिखा हुआ है ‘End Plastic Waste।’

ये रहा रोहित शर्मा का ट्वीट:

बता दें, यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल का दूसरा सत्र है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ेंगी। यह मैच 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। रोहित शर्मा अपनी टीम को इस फाइनल में जरूर जिताना चाहेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीनों ही प्रारूपों में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने 6 पारियों में 40.33 के औसत और 58.31 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे और भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भले ही इंग्लैंड की परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा मददगार साबित हो सकती है लेकिन अगर रोहित शर्मा का बल्ला चला तो ऑस्ट्रेलिया का जीतना इस फाइनल में बहुत ही मुश्किल होगा।

तमाम भारतीय फैंस खुद यही दुआ कर रहे होंगे कि रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। भारतीय टीम के लिए इस समय सबसे अच्छी बात यह है कि उनके कई खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।

close whatsapp