रोहित विराट युवराज

“वो जब चाहे संन्यास ले सकते हैं”- रोहित और विराट को लेकर बोले सिक्सर किंग

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं विराट और रोहित।

Rohit Sharma Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारत के महान पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जब चाहें तब टी20 क्रिकेटर से संन्यास लेने के हकदार हैं। युवराज ने फैंस को याद दिलाया है कि विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रहे हैं और उनके पास इतना अधिकार होना चाहिए कि वो जब चाहे संन्यास ले सकें।

भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में पहले दो नाम विराट और रोहित के होने की उम्मीद है। 2022 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद इन दोनों प्लेयर्स ने एक साल से अधिक समय तक भारत के लिए कोई भी टी-20 मैच नहीं खेला था, हालांकि, जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्होंने वापसी की। आईसीसी से बातचीत में युवराज सिंह ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को अपना निर्णय लेने का हक है, लेकिन उन पर छोड़ दिया जाए तो वह चाहेंगे कि विराट और रोहित विश्व कप के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दें।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान

युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी से कहा, ”जब आपकी उम्र ढलने लगती है  तो लोग आपकी उम्र के बारे में बात करने लगते हैं वे आपके फॉर्म के बारे में भूल जाते हैं। ये भारत के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें हक है कि वह जब चाहें तब इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, ”मैं टी20 फॉर्मेट में और युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा। क्योंकि इससे (सीनियर खिलाड़ियों) 50 ओवर और टेस्ट मैच खेलने वाले पर से बोझ कम होगा। इस वर्ल्ड कप के बाद मैं देखना चाहूंगा कि कई युवा खिलाड़ी टीम में आएं और अगले वर्ल्ड कप के लिए टी-20 टीम तैयार करो।”

आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप स्टेज के मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे, जिसमें 12 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राज्य अमेरिका और 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के साथ मुकाबला शामिल है। ग्रुप स्टेज के बाद, सुपर 8 मैच वेस्ट इंडीज में खेले जाएंगे।

close whatsapp