रोहित शर्मा का बल्ला मचा रहा था हल्ला, लेकिन जल्दबाजी ने कर दिया सारा काम खराब
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे रोहित।
अद्यतन - Nov 5, 2023 2:57 pm

भारतीय टीम का आज साउथ अफ्रीका से सामना हो रहा है, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जो टीम के हक में जाता हुआ नजर आ रहा है, इस बीच खुद कप्तान रोहित ही अपने बल्ले से कोलकाता के मैदान पर हल्ला मचा रहे थे। लेकिन उनको जल्दबाजी थोड़ी भारी पड़ गई इस बार और वो अब सीधे 22 गज से पवेलियन पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया में नहीं हुआ कोई बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी रहे है, वहीं आज के मुकाबले के लिए भी भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसका मतलब है कि ईशान किशन, शार्दुल, अश्विन को अपने मौके के लिए और इंतजार करना होगा, इन सभी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी कम ही मुकाबले खेले हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया ने सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी, तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी ही है। भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, तो वहीं साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ 1 ही हार मिली है और वो नीदरलैंड के खिलाफ थी।
रोहित शर्मा को किस बात की जल्दी थी भाई?
*साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे रोहित।
*लेकिन रबाडा की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा हुए आउट।
*तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हिटमैन, थमा बैठे अपना कैच।
*अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए बनाए कुल 40 रन।
कुछ इस तरह आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा
कुछ इस प्रकार हैं आज के मैच के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा वाबुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।