टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी का सफर रोहित ने टॉस जीतने के साथ किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी का सफर रोहित ने टॉस जीतने के साथ किया

फुल टाइम टेस्ट कप्तानी का सफर रोहित शर्मा ने किया शुरू।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, इसकी के साथ ही लाल गेंद के फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने फुल टाइम कप्तानी का सफर भी शुरू कर दिया है। हिटमैन को सबसे पहले टी-20 की कमान मिली थी और फिर उनके हाथों में वनडे में की कप्तानी आई थी,वहीं बाद में विराट ने साल की शुरूआत में टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया। जिसके बाद टेस्ट में कप्तानी के लिए रोहित को बेस्ट माना गया और उन्हें ये जिम्मेदारी मिल गई।

फुल टाइम कप्तान बनते ही टेस्ट में भी टॉस के बॉस बने रोहित

इस समय टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन यानी की रोहित शर्मा जीत के रथ पर सवार हैं, हर सीरीज में रोहित सिर्फ जीत की कहानी लिख रहे हैं। साथ ही हिटमैन की कप्तानी में टीम हर विरोधी टीम का सूपड़ा साफ करने में लगी है, ऐसा ही कुछ फैन्स अब टेस्ट सीरीज में भी देखना चाहते हैं। वहीं फुल टाइम कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का आज पहला मैच है और इसे लेकर वो काफी ज्यादा ही उत्साहित दिखे।

*फुल टाइम टेस्ट कप्तानी का सफर रोहित शर्मा ने किया शुरू।
*पहले ही टेस्ट मैच में रोहित ने टॉस जीता, चुनी बल्लेबाजी।
*कभी सपने में नहीं सोचा था कि टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करूंगा- रोहित।
*पूरी टीम में विराट के 100वें टेस्ट के लिए उत्साह है- हिटमैन।

क्या है दोनों ही टीमों का गणित?

अगर बात करें टीमों की तो भारत 2 तेज गेंबाज और 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है, वहीं लंका की टीम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिन गेंदबाजो के साथ खेल रही है। वहीं टॉस के बाद 100वें टेस्ट मैच पर विराट का खास सम्मान किया गया और ये सम्मान कोच द्रविड़ ने किया।

एक नजर दोनों टीमों के अंतिम 11 पर

भारत की अंतिम ग्यारह: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल,हनुमा विहारी,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत,रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,जयंत यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी।

श्रीलंका की अंतिम ग्यारह: ,दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान),लाहिरू थिरिमाने,पथुम निसांका,एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा,चरिथ असलंका,निरोशन डिकवेला,सुरंगा लकमल,विश्वा फर्नांडो,लसिथ एम्बुलडेनिया,लाहिरू कुमारा।

close whatsapp