World Cup 2023 जीतने के लिए तैयार है कप्तान Rohit Sharma का मास्टर प्लान! प्रेस कॉन्फ्रेंस में..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 जीतने के लिए तैयार है कप्तान Rohit Sharma का मास्टर प्लान! प्रेस कॉन्फ्रेंस में…..

शर्मा ने कहा कि हमने वर्ल्ड कप के लिए सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया है। बता दें कि इस समय एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका में है।

टीम इंडिया का एलान होने के बाद रोहित शर्मा ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया। वर्ल्ड कप को लेकर भी रोहित शर्मा ने कई अहम बातें बताई। रोहित शर्मा ने कहा कि, हमने सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है। ये सही है कि कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ। हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके पास शानदार प्रतिभा है।

हम चाहते हैं कि, टीम की बल्लेबाजी में गहराई हो: भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमने टीम इंडिया के सबसे मजबूत टीम को इकट्ठा करने की कोशिश की है। ये सही है कि कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ। हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके पास शानदार प्रतिभा है। उन खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनना काफी मुश्किल काम है।”

रोहित ने आगे यह भी कहा कि 50 ओवर का फॉर्मेट अलग है। इस टूर्नामेंट के लीग फॉर्मेट में हमें नौ मैच खेलने हैं। हमनें पिछली बार यानी 2019 के वर्ल्ड कप में देखा कि इंग्लैंड टीम ने ये कारनामा कैसे किया है। इस वर्ल्ड कप में हम उसी कारनामे को दोहराने की कोशिश करेंगे।

टीम में ऑलराउंडर के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि हर मजबूत टीमों में कुछ ऐसे गेंदबाज भी होते हैं, जो बल्लेबाजी कर सकें। हमारी भी कोशिश है कि टीम की बल्लेबाजी क्रम मजबूत हो। हमें बल्लेबाजी में गहराई बनानी होगी। बल्लेबाजों की गहराई की बात आती है तो 8 और 9 नंबर महत्वपूर्ण हो जाते हैं। वहां हमारे गेंदबाजों का काम विकेट लेने के साथ-साथ कुछ रन बनाना भी है।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को लेकर एक बार फिर संजय मांजरेकर ने दिया विवादित बयान!

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज