वीरेंद्र सहवाग विराट कोहली

“उनको अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी चाहिए थी, उन्होंने बड़ी गलती की….”- विराट की शतकीय पारी को लेकर बोले सहवाग

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली।

Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)
Virat Kohli (Photo Source: BCCI/IPL)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। फैंस के मन में सहवाग ने अपनी ऐसी छवि बनाई थी कि वो आएंगे और पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। अपने पूरे करियर के दौरान सहवाग ने निडर क्रिकेट खेला और शायद इसी वजह से वनडे और T20I फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 104.33 और 145.38 का रहा।

इसी कड़ी में, सहवाग ने RR के खिलाफ विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर अपनी राय साझा की। जहां अन्य लोगों ने भारत और आरसीबी के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली की 72 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी के लिए उनको डिफेंड किया, वहीं सहवाग की राय कुछ और ही थी। इसके साथ ही सहवाग ने RR vs RCB मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ लगाई।

वीरेंद्र सहवाग ने की विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना

क्रिकबज के हवाले से वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “जिस तरह से ओपनिंग स्टार्ट मिला था, उसके हिसाब से 200 के करीब रन बनने चाहिए थे। 20 रन कम बने हैं आरसीबी के लिए। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने शानदार पारी खेली। लेकिन उन्हें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था। कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए. उन्हें कोई भी बड़ा हिटर नहीं मिला।

हां कोहली को स्ट्राइक रेट में जरूर गति बढ़ानी चाहिए थी। क्योंकि अगर 39 गेंदों में 50 रन पर हैं तो आप सोचते हैं कि स्कोर को तेजी से आगे लेकर जाया जाए। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने कुछ नहीं किया।”

आपको बता दें कि, विराट IPL 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन पावरप्ले में 121 रन बनाए हैं। इसके अलावा ऑरेंज कैप पर भी विराट कोहली का कब्जा है। विराट कोहली अब तक इस आईपीएल में पांच मैचों में 316 रन बना चुके हैं।  विराट के आस पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं जिन्होंने 185 रन बनाए हैं, लेकिन वह अभी भी विराट से काफी पीछे हैं।

close whatsapp