हम लोग कभी भी स्कूल अपने पैर पर जूते पहन कर नहीं गए: रोमारियो शेफर्ड ने अपनी परवरिश को लेकर बड़ा खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

हम लोग कभी भी स्कूल अपने पैर पर जूते पहन कर नहीं गए: रोमारियो शेफर्ड ने अपनी परवरिश को लेकर बड़ा खुलासा किया

रोमारियो शेफर्ड ने कहा कि वो हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं क्योंकि उनका बचपन काफी संघर्ष भरा रहा है।

Romario Shepherd (Pic Source-Twitter)
Romario Shepherd (Pic Source-Twitter)

वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है और उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। हाल ही में रोमारियो शेफर्ड ने गुयाना के बाराकारा में अपनी परवरिश को लेकर बड़ा खुलासा किया।

रोमारियो शेफर्ड ने कहा कि वो हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं क्योंकि उनका बचपन काफी संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बाराकारा में सड़के पक्की नहीं थी और कई बच्चों को नंगे पैर ही स्कूल जाना पड़ता था और वहां जाने का माध्यम एक नदी थी।

रोमारियो शेफर्ड ने ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘मैं हमेशा ही साधारण रहता हूं क्योंकि मुझे पता है मैं कहां से आया हूं। मुझे पता है कि जहां से मैं आया हूं वहां से आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 2021 में मैंने अपनी जिंदगी की कहानी को साझा किया था। हम लोग कभी भी स्कूल जूते पहनकर नहीं गए। 99% बच्चे अपने पैरों में जूते पहनकर स्कूल कभी नहीं गए।

बाराकारा में आप जूते पहन कर स्कूल कभी नहीं जाते हैं क्योंकि ज्यादातर समय आपको नाव के सहारे स्कूल जाना पड़ता था। वहां काफी बड़ी नदी है और इसी वजह से कई लोगों को नाव के सहारे ही एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है। वहां पक्की सड़के नहीं बल्कि मिट्टी की सड़क हैं।’

मैं यह चीज याद रखूंगा कि शमार जोसेफ मुझे आईपीएल 2024 में आउट ना कर पाए: रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, ‘मैं लंबे छक्के अपनी ताकत की वजह से मार लेता हूं और कभी-कभी मुझे अच्छा बल्ला भी मिल जाता है। यह बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि सभी यही उम्मीद करते हैं कि फिनिशर पहले गेंद से ही बड़े-बड़े छक्के लगाना शुरू कर दे। कभी जैसा आप सोच रहे होते हैं वैसा नहीं होता है।

आपको शुरुआत में कुछ गेंदें समझने होती है और उसके बाद आप बड़े शॉट्स खेल सकते है। मुझे अपनी ताकत पर भरोसा है और मुझे यह बात काफी अच्छी तरह से पता होती है कि मैं गेंद को बाउंड्री के पार भेज सकता हूं।’

वेस्टइंडीज टीम के अपने साथी शमार जोसेफ को लेकर रोमारियो शेफर्ड ने कहा कि, ‘हम लोग गुयाना में साथ में खेले हैं और उन्होंने मुझे नेट्स में गेंदबाजी भी की है और आउट भी किया है। लेकिन आधिकारिक मैच में यह पहली बार होगा। शमार जोसेफ काफी तेज गेंदबाजी करते हैं और मुझे इस बात का ध्यान रखना होगा। अगर जोसेफ मुझे आउट कर देते हैं तो वो मुझे पूरे दिन इसके बारे में बताएंगे और हसेंगे भी इसलिए मैं यही कोशिश करूंगा कि वो मुझे आउट ना कर पाए।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए