न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर को उनके अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ियों से मिला गार्ड ऑफ ऑनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर को उनके अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ियों से मिला गार्ड ऑफ ऑनर

नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच को 115 रनों से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया।

Netherlands team giving guard of honor for Ross Taylor (Photo Source: Twitter)
Netherlands team giving guard of honor for Ross Taylor (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज (4 अप्रैल) को हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। पहले उन्होंने जनवरी 2022 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अपने करियर का अंतिम एकदिवसीय मुकाबला खेला।

रॉस टेलर के विदाई मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद जैसे ही वह बल्लेबाजी करने मैदान पर आए उस दौरान नीदरलैंड के सभी खिलाड़ियों ने कतार में खड़े होकर रॉस टेलर को सम्मानित किया। रॉस टेलर ने अपने आखिरी मैच में 16 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए।

वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से दो शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली। पहले मार्टिन गुप्टिल ने 123 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद विल यंग ने गेंदबाजों को परेशान करना शुरु किया और 112 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम के सामने 334 रनों का एक विशाल लक्ष्य रख दिया। जिसके बाद कीवी टीम ने इस मैच को 115 रनों से अपने नाम किया।

“रॉस टेलर के लिए यह एक शानदार करियर रहा है”- मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गप्टिल ने पारी के अंत में रॉस टेलर को लेकर कहा “रॉस टेलर के लिए यह एक शानदार करियर रहा है। उसके साथ 13 साल तक समय बिताना हम सभी के लिए एक अच्छी यादों में से एक है। लव यू बिट्स, यह हमारे लिए एक दुखद दिन होगा।”

रॉस टेलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2006 में की थी। उन्होंने अपने 16 साल लंबे करियर में 112 टेस्ट, 235 वनडे और 102 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 290 रन रहा है। जबकि वनडे मैचों में टीम के लिए 8593 रनों का योगदान दिया है। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 1909 रन बनाये हैं।

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच को 115 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है और मेहमान टीम के खिलाफ इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 334 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 218 रनों पर ही सिमट गयी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

close whatsapp