रॉस टेलर ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताई राज की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉस टेलर ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताई राज की बात

Ross Taylor
Ross Taylor (Photo by Phil Walter/Getty Images)

भारत के न्‍यूजीलैंड दौरे की शुरुआत नेपियर वनडे के साथ 23 जनवरी को होने जा रही है। भारतीय टीम के हौंसले बुलंद है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को टेस्‍ट और वनडे सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पहुंची है। न्यूजीलैंड इस समय विराट कोहली से खौफ खाया बैठा है। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड और जीत के बीच सिर्फ विराट है। विराट को जल्दी पैवेलियन भेज दिया तो सीरिज जीतने के मौके बढ़ जाएंगे। यही कारण है कि विराट को काबू में रखने के प्लान बनाए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के स्पिनर ईशा सोढ़ी को इसी काम के लिए चुना गया है। उन्होंने विराट की बल्लेबाजी के वीडियो देखे हैं और कमजोरी पता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर आदिल रशीद और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाथन लायन नामक स्निपर्स ने विराट को खासा परेशान किया था।

इधर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के आधार स्तम्भ रॉस टेलर ने अपने अनुभव का लाभ लेते हुए न्यूजीलैंड टीम को चेताया है कि सिर्फ विराट पर ही फोकस न करे। उन्होंने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की गहराई का राज खोलते हुए कहा है विराट के अलावा भी कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम इंडिया में मौजूद हैं जो मैदान में चौके-छक्के की बारिश कर सकते हैं। रॉस ने कहा कि विराट के साथस-साथ शिखर धवन और रोहित शर्मा से भी सावधान रहना होगा। ये दोनों खिलाड़ी भी अपने बूते पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

बहुत कुछ जानते हैं टीम इंडिया के प्लेयर्स के बारे में
रॉस टेलर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए यह सब कहा। उनका मानना है कि विराट से निपटने के पहले इन दोनों खिलाड़ियों से निपटना होगा। टेलर भारत में आईपीएल खेलते रहते हैं और सभी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ जानते हैं। उनके इस अनुभव का भी लाभ न्यूजीलैंड टीम को मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रॉस टेलर के लिए वनडे में 20वां शतक बनाया। इतने शतक बनाने वाले वे न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं।

close whatsapp